News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 6 नवंबर 2021

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला


*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी युवाओं से किया गया बड़ा चुनावी वादा पूरा हो गया है। राज्य सरकार ने ‘हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार अधिनियम, 2020’ की अधिसूचना जारी कर दी है। यह कानून शनिवार यानी 6 नवम्बर से लागू हो गया है। कम्पनियों को अपने कर्मचारियों के बारे में जानकारी देने के लिए 15 जनवरी तक का वक्त दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निजी नौकरियों में राज्य के स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाना वास्तव में हरियाणा के इतिहास में एक क्रांतिकारी कदम है जिसे लागू करने का साहस वर्तमान सरकार ने उठाया है। यह जजपा का चुनावी वायदा भी था। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के कुशल, अर्धकुशल व अकुशल युवाओं को अपने ही प्रदेश में अच्छा रोजगार मिलेगा। 

डिप्टी सीएम ने आज ‘हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार अधिनियम, 2020’ की अधिसूचना जारी होने पर ट्वीट करते हुए बताया कि उद्योगपतियों के सुझावों पर इस कानून में कुछ बदलाव किया गया है जिसमें अब 50 हजार की जगह 30 हजार रुपए तक की निजी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मूल निवासी को ही योजना का लाभ मिलेगा। 

दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के उपनिदेशक स्तर के अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि ईंट-भटों पर यह नियम लागू नहीं होगा, क्योंकि इस तरह के श्रमिक हरियाणा में कम उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि आईटीआई पास युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता मिलेगी।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अगर कोई कंपनी, फैक्टरी, संस्थान, ट्रस्ट अपने कर्मचारियों की जानकारी छुपाएगा तो उस पर जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि निजी सेक्टर में पहले से कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। उन्होंने विस्तार से जानकारी दी कि 30 हजार रुपए तक की नौकरी वाले हर कर्मचारी को श्रम विभाग की वेबसाइट पर अपने नाम का पंजीकरण कराना होगा। यह पंजीकरण नि:शुल्क है, इसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी, फर्म अथवा रोजगार प्रदाता की होगी। जो कंपनी अपने कर्मचारी की सूचना पंजीकृत नहीं करवाएगी उसे ‘हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार अधिनियम, 2020’ के  सेक्शन-3 के तहत 25 हजार से एक लाख रुपए तक जुर्माना किया जा सकेगा। अगर फिर भी कंपनी कानून का उल्लंघन करती है तो उसे हर रोज पांच हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।

उपमुख्यमंत्री ने इस कानून को प्रदेश के युवाओं के लिए तोहफा बताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास राज्य सरकार का यह कदम युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य लेकर आएगा।

बुधवार, 3 नवंबर 2021

सामान्य परिवार से निकल अपनी मेहनत के बलबूते पर सब इंस्पेक्टर बने नसीम*


*पानीपत :-*पानीपत के सींक गांव केसामान्य परिवार से निकल कर इस महगाई और प्रतिस्पर्धा के दौर में नोकरी हासिल करना लाखों युवाओं का सपना है प्रतिस्पर्धा इतनी है कि हज़ार कोशिशों के बाद भी नोकरी मिलना बड़ा मुश्किल है। लेकिन मेहनत और लगन हो तो सब कुछ मुमकिन है ये साबित कर दिया है सिख गांव के नसीम ने, नसीम ने सामान्य परिवार से नाता रखते हुए कड़ी मेहनत और लगन से पुलिस भर्ती की तैयारी की और नसीम की मेहनत रंग लाई और नसीम का चयन बतौर सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस में हुआ। नसीम ने ये साबित कर दिया कि जब आप कोई भी काम मेहनत औऱ लग्न से करते हो तो जीत पक्की है आज नसीब सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए प्रेरण स्रोत बन गए है।

सर्दी में पुराने गर्म कपड़े दान कर आप भी बने बेसहारों का सहारा*


*उचाना* दिवाली के बाद हर साल ठंड दस्तक़ देती है और हमारे आस पास बहुत सारे ऐसे लोग है जिनके पास कड़कती ठंड में अपना बदन ढ़कने के लिए कपड़े नही है बहुत से लोगों को तो ठंड की वजह से अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है नसीब घसो, युवा हल्का प्रधान जेजेपी ने बताया कि जननायक सेवा दल पिछले 5 सालों से हर साल सर्दियों में गर्म कपड़े एकत्रित कर असहाय लोगों में वितरित करता है उन्होंने बताया कि डॉक्टर प्रदीप कुमार ने आज गरीब और असहाय लोगों के लिए 220 कपड़े दान किये है साथ ही शहरवासियों से ये अपील भी की है कि ऐसे गर्म कपड़े जो आप नही पहनते उनको जरूरतमंद लोगों के लिए दान करें। कपड़े दान करने के लिए उचाना की पुरानी अनाज मंडी में महाराज अग्रसेन मंदिर के पास बनाएं गए बूथ पर जननायक सेवा दल से सम्पर्क कर सकते है।

बुधवार, 4 अगस्त 2021

इनसो ने ऑनलाइन एग्जाम में आ रही परेशानियों को लेकर आवाज उठाई : मोनू मलिक


मोनू मलिक के नेतृत्व में आज चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय इनसो संगठन की ओर से यूजी फाइनल ईयर क्लास के ऑनलाइन एग्जाम में आ रही आ रही समस्याओं के बारे में डिप्टी COE अनुपम भाटिया  से मिलकर बच्चों की विभिन्न समस्याएं बताई आज बच्चों के सामने ऑनलाइन एग्जाम में सरवर डाउन होने के कारण सीट अपलोड नहीं होने की समस्या के बारे में विचार विमर्श हुआ और डॉक्टर अनुपम भाटिया ने छात्रों को आश्वासन भरोसा दिलाया जल्द से जल्द वह अपनी टेक्निकल टीम के साथ विचार-विमर्श करके आज सरवर व अपलोडिंग समस्या के बारे में हाई लेवल जांच करवाई जाएगी इसमें जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर कुलदीप उर्फ डब्बु देशवाल ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को सख्त  लहजे में कहा यदि जल्द से जल्द बच्चों की मांगे पूरी नहीं की गई वह ठोस कदम उठाने के लिए तैयार हैं जिसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन जिम्मेदार होगा इस मौके पर कुलदीप उर्फ डब्बु देशवाल, विक्की मोर ,नीतू कुंडू ,प्रीति ,गरिमा ,दीपक, गीता ,शुभम आदि छात्र मौजूद रहे

शनिवार, 31 जुलाई 2021

विशु राठी ने जीता गोल्ड मेडल

विष्णु राठी ने जुनियर नेशनल बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता! विष्णु राठी हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं  सोनीपत के डीपीएस स्कूल में जुनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुुुुुई! जिसमें उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की इस  अवसर पर सोनीपत के गणमान्य लोगो ने बधाई दी हरियाणा जाट महासभा के आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मलिक ने उन्हें ट्वीट के जरिए बधाई दी  देखे ने ट्वीट में क्या लिखा.                                   My Niece *Vishu_Rathee* win
 Gold Medal🥇
4th Youth & Junior National Boxing Championship 2021 Dps ,sonipat,Haryana.
Congratulations And *vishu* select in *Asian Boxing championship*,Dubai

शुक्रवार, 21 मई 2021

किसानों के खाते में पहली बार आई सीधी पैमेट

किसान हमेशा साहूकार या आढ़ती को ब्याज देता था, फसल बिकने पर पेमेंट का इंतज़ार करता था। लेकिन किसान हितैषी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने आकर बदलाव किए और पहली बार किसान को ब्याज चुकाना नहीं पड़ा बल्कि 1 करोड़ 8 लाख का ब्याज मिला, पेमेंट 2 दिन में सीधे खाते में आई।

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

तीन कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे अन्नदाताओं की मांगो का बातचीत से हल निकालने और किसान संगठनों के साथ वार्ता को फिर से शुरू करने को 8 लेकर आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा।

तीन कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे अन्नदाताओं की मांगो का बातचीत से हल निकालने और किसान संगठनों के साथ वार्ता को फिर से शुरू करने को 8 लेकर आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा।हरियाणा के किसान हितैषी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम लिखा पत्र। 

दुष्यंत चौटाला जी ने कहा.-

दिल्ली बॉर्डर की सड़कों पर बैठा है 'हमारा अन्नदाता' 

'किसान आंदोलन का लंबा चलना चिंता का विषय'

'किसानों की मांगों पर सौहार्दपूर्ण समाधान होना चाहिए'

रबी की 6 फसलों को MSP पर खरीद रहा है हरियाणा -दुष्यंत चौटाला

मंगलवार, 23 मार्च 2021

युवा जजपा ने मनाया ने शहीदी दिवस

 जीदं - युवा जजपा ने आज युवा  हल्का अध्यक्ष विकास सिहाग कि अध्यक्षता में शहीदी दिवस मनाया   विकास सिहाग  ने अपनी टीम के साथ शहीदी स्मारक पर  जाकर सभी शहीदो  को  पुष्प अर्पित  कर  भाव भीनी श्रद्धांजलि  दी सिहाग ने बताया आज के दौर में युवाओं को चाहिए भगत सिंह, राजगुरु के विचारों को अपनाए और इनके आदर्श पर चले! 
जिसमे उनके साथ आईटी सेल्ल  के हल्का  प्रधान नवदीप मोर  कपिल बरोदी प्रदीप  बहोतवाला संदीप   मलिक मुकुल गर्ग अभिषेक  पहल  मोनू  भुवन  गिरी अदि साथी मौजूद थे

सोमवार, 22 मार्च 2021

गोदी मीडिया के ऐंकर को को छोडिए गोदी मीडिया के प्रोफेसर से मिलिए जो हवाई जहाज में सेटिग करते हैं

 

महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक (एमडीयु ) में जनंसचार एवम्र पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हरिश कुमार  हवाई जहाज में पीएचडी में एडमिशन की सेटिग करते हैं आरोप यु ही नही इटरव्यु लेकर न न काबिल युवा के साथ जाते हैं और मेरिट लिस्ट लगने से एक दिन पहले आते हैं 


सारा मामला कुछ इस तरहां से है, जींद निवासी अजय मलिक ने पीएचडी एडमिशन में अनियमितताओं बारे एक शिकायत महानिदेशक विजिलेंस से की है l अजय मालिक ने अपनी शिकायत के बारे में बताते हुए कहा कि उस ने 2018-19 में जनंसचार एवम्र‌‌‌ पत्रकारिता विभाग में पीएचडी करने के लिए आवेदन किया था‌‌‌ ! अजय के मुताबिक 2018-19 पीएचडी में दाखिले के लिए योग्यता Net, jRF, mphil और pre phd. mdu थी इसके साथ ही वैलिड नैशनल स्कोलशिप थी जो एंट्रेंस टेस्ट शामिल होने के लिये जरूरी था l

महानिदेशक विजिलेंस को भेजी शिकायत में अजय ने कहा है कि अनिल नाम के एक अन्य उम्मीदवार ने भी 2018-19 में जनंसचार एवम्र‌‌‌ पत्रकारिता विभाग में पीएचडी करने के लिए आवेदन किया था l अनिल की राजीव गाधी स्कोलरशिप थी वो स्कोलरशिप के एमफिल या पीएचडी में एडिमिशन होना अनिवार्य हैं साथ ही किसी उम्मीदवार को एमफिल में राजीव गाधी स्कोलरशिप मिलती है तो उसे एमफिल पास करनी अनिवार्य हैं! अगर पास नही कर सके तो स्कारशिप रद्द कर दी जाती हैं l

 

शिकायत में अजय ने कहा है कि अनिल का एमफिल में एडमिशन एमडीयु के जनसंचार मे था उन्होने पीएचडी में आवेदन किया और प्रवेश परिक्षा दी वो उसमें फेल हो गया l अजय का दावा है कि इंटरव्यू के लिए जरूरी योग्यता नहीं होने के कारण उसका इंटरव्यू नहीं लिया जाना चाहिए था l परन्तु अनिल के पास न तो नेट ही क्लियर था और न एमफिल पास था उसके बावजूद अनिल का इंटरव्यू लिया गया और दाखिले में टाप भी किया l क्यूंकि एमफिल न होते हुए भी अनिल को 25 नम्बर मेरिट में दिए गए और 5 नंबर राजीव गाँधी स्कालरशिप के भी जोड़े गए l


शिकायत में अजय ने कहा है कि ‌‌‌पीएचडी एडमिशन के लिए जो सेलक्शन कमेटी गठित की गई थी दाखिले के अंतिम निर्णय पर कमेटी के अन्य सदस्यों को नज़र अंदाज़ कर जनंसचार एवम्र पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हरिश कुमार के ही हस्ताक्षर हैं l अजय मलिक के अनुसार प्रोफेसर हरिश कुमार पीएचडी का इटरव्यू लेने के बाद अनिल के साथ हवाई जहाज से घुमने गए और मेरिट लिस्ट लगने से एक दिन पहले आए इस दौरान क्या सेटिंग हुई ? इसकी जाँच विजिलेस से इसकी जांच की मांग विजिलेस से करने की अपील की है l

शिकायत में अजय ने कहा है कि आरटीआई में जवाब मांगने पर गलत जानकारी दी गई l अजय ने बताया कि जनसुचना अधिकारी भीजनंसचार एवम्र पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हरिश कुमार ही हैं l RTI से जो सुचना दी गई है उस में उन्होने कहा है कि अनिल का दाखिला जिस आधार पर किया गया उसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के नाम RTI में दिए, जिनमें से एक शिव कुमार एमफिल में पास हैं l

विजिलेंस को दी गई शिकायत में अजय मलिक ने कहा है कि एडमिशन के समय आरटीआई में गलत जानकारी देने पर रेवाडी पुलिस के जनसुचना अधिकारी के खिलाफ एफआर हो चुकी हैं‌‌‌ l प्रोफेसर हरिश कुमार ने RTI में जवाब दिया है कि अनिल ने अपना दाखिला खुद कैसिल करवाया, तो फिर सवाल उठता है कि अपना दाखिला खुद कैसिल करवाने वाले आवेदक ने अगली बार उसी विभाग में इंटरव्यू क्यों दिया ? इसकी जांच की जाये l

अजय मलिक ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि प्रोफेसर हरिश कुमार ने मेरा सितबर 2020 से एमफिल रेगलुर का सार्टिफेट नही दिया जबकि बाकियों के हाथों हाथ दिए इसकी शिकायत भी विजिलेस से की साथ शिकायतकर्ता अजय मलिक ने विजिलेंस महानिदेशक को से कहा है यदि इस मामले की जाँच रोहतक जिले में हुई तो इतने महत्वपूर्ण पद पर बैठे अधिकारी द्वारा जाँच को प्रभावित करने की पूरी आशंका है l अत: इस मामले की जाँच रोहतक से बाहर अन्य जिले के किसी अधिकारी करवाई जाये ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके l अजय मलिक ने जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त करवाई की गुहार भी विजिलेंस महानिदेशक से की है ताकि भविष्य में किसी अन्य छात्र के साथ ऐसा खिलवाड़ ना हो l


मंगलवार, 16 मार्च 2021

अखिल भारतीय जाट महासभा ने चलाया सदस्यता अभियान

अखिल भारतीय जाट महासभा ने वटसप्प नम्बर किया जारी 9991194977  पर वटसप्प करके सदस्यता ले सकते हैं! आईटी सेल हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष मनोज मलिक ने बताया जाट महासभा के लाखो सदस्य देश भर में समाज के लोग 9991194977 नम्बर पर वटसप्प नाम और पता  भेजकर सदस्य बन सकते हैं, मलिक ने बताया ज्यादा से ज्यादा  युवाओं को समाज  से जुडना चाहिए जिससे समाज संगठित होता है 

शनिवार, 13 मार्च 2021

फेसबुक लाइव के माध्यम से हरियाणा की जनता से हुए हरियाणा के युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी*


कुछ ही मिनटों में 53 हजार लोगों ने कमेंट में लिखकर की दूरदर्शी उपमुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना

जननायक जनता पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष  आदरणीय डॉ अजय सिंह  चौटाला जी के जन्मदिन के अवसर पर फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेश की जनता से जुड़े हरियाणा के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी। लगभग 1 घंटे की हरियाणा के युवाओं से बात। आपसी संवाद में दिए करीब 150 युवाओं के सवालों के जवाव। कुछ ही पलों में  हरियाणा के 53 हजार लोगों ने की दुष्यंत चौटाला के कार्यों की सराहना।  नौकरियों में  हरियाणा वासियों को 75% आरक्षण देने पर पर  लोगों ने जताया ऊर्जावान उपमुख्यमंत्री का आभार।

डॉक्टर अजय सिंह चौटाला जी के 61वे जन्मदिन के अवसर पर जींद आईटी सेल के द्वारा जिला कार्यालय में नेत्रदान कैम्प लगाया

डॉक्टर अजय सिंह चौटाला जी के 61वे जन्मदिन के अवसर पर जींद it सेल के द्वारा जिला कार्यालय जींद में नेत्रदान कैम्प का आयोजन किया गया । इसमें मुख्यातिथि के तौर पर श्री कृष्ण राठी जी भाई बिट्टू नैन जी मौजूद रहे। इसमें 61 आदमियों ने अपना नेत्रदान किया।
इसके आयोजन को सफल बनाने में श्री गुरदीप सिंह सागवान जी (जिला कार्यालय सचिव) का महत्व पूर्ण योगदान रहा
इस कैप्म आयोजक चाँद चहल रधाना काला कोथ व अजय मलिक और सह आयोजक बलकार खटकड़,रमेश चहल, नरेन्द्र चहल,दशरथ खटकड़ व मोहित ढांडा थे।
जिला सामान्य अस्पताल मेडिकल टीम के डॉ अनिल सोड़ी (नेत्र सहायक)
डॉ. भूपेन्द्र सिंह (आई डोनेशन काउंसलर) मौजूद रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये इस कैप्म आयोजक चाँद  सिंह चहल  ने सभी का  धन्यवाद 
               

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

दीपेद्र हुड्डा की कोठी की दीवार पर अमितशाह की फोटो लगा समर्थक ने फेसबुक पर शेयर किया

दीपेद्र हुड्डा की कोठी की दीवार  पर अमितशाह की फोटो लगा समर्थक ने फेसबुक पर शेयर किया प्रेम हसनपुर नामक युजर ने शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिह हुड्डा दिल्ली वाले फ्लैट पर पर सजय त्यागी, सोनु त्यागी और प्रेम आतिल जो फोटो फेसबुक पर शेयर किया उसके पिछे अमित शाह का फोटो था! ये सासंद दीपेद्र का घर हैं या नहीं खुद तय करे  

कल शाम 7 बजे साईबर चौपाल के माध्यम से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लाईव होगे

कल शाम 7 बजे #CyberChaupal के माध्यम से  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आपसे #LIVE बातचीत करेंगे. 75% आरक्षण अधिनियम को लागू करने और युवाओं को रोजगार के अवसर पर चर्चा होगी। 

सोमवार, 8 मार्च 2021

5100 रूपये बुढ़ापा पेंशन करें सरकार - नैना चौटाला*

सदन में जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने रखी मांग*

*चंडीगढ़, 8 मार्च।* हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान जननायक जनता पार्टी की विधायक नैना सिंह चौटाला ने राज्य सरकार से जेजेपी के 5100 रूपये बुढ़ापा पेंशन के वादे को पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरह जेजेपी के कई बड़े वादों को पूरा किया, उसी तरह बुढ़ापा पेंशन के वादे को भी पूरा करें। वे सोमवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रही थी। नैना चौटाला ने महिलाओं के हित में पंचायतों में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी, डिपो संचालन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने, पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों को स्कूटी से सम्मानित करने, राज्य के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार बिल आदि ऐसे अनेकों कदमों के लिए सरकार को सराहा। 

*- ताऊ की बुढ़ापा पेंशन  की तरह 75 प्रतिशत रोजगार बिल ऐतिहासिक – नैना*
नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए यह हर्ष का विषय है कि हमारी सरकार ने प्रदेश में निवेश एवं युवाओं के रोजगार के लिए अनुकूल वातावरण पैदा करते हुए औद्योगीकरण को बढावा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने प्रदेश के युवाओं के हित में 75 प्रतिशत रोजगार बिल का एक ऐसा ऐतिहासिक कदम उठाया है, जैसे जननायक स्व. ताऊ देवीलाल जी ने बुजुर्गों के सम्मान में बुढ़ापा पेंशन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह जेजेपी की बड़ी घोषणा थी, जिसे सरकार ने कानून बनाया और महामहिम ने अपनी स्वीकृति देकर हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर दिया। 

*- पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण कानून मील का पत्थर  – नैना*
उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत और डिपो संचालन में 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करके महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ इन संस्थाओं को अधिक प्रभावी बनाने निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से की गई यह जेजेपी की बड़ी घोषणा थी, जिसे सरकार ने पूरा किया। इसी तरह घोषणापत्र की एक अन्य बड़ी घेाषणा वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं आदि को पेंशन में बढ़ोत्तरी करके वादे को पूरा करने का काम हुआ। नैना चौटाला ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इसी तरह सरकार जेजेपी के 5100 रूपये प्रति माह बुढ़ापा पेंशन के वादे को भी पूरा करें।

सदन में नैना चौटाला ने किसानों के विषय पर कहा कि प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का पूरा दाम दिलाने के लिए हरियाणा सरकार दृढ़ संकल्प है और प्रदेश के किसान स्वयं अनुभव करेंगे कि उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पूर्णरूप से सुरक्षित है और आगे भी सुरक्षित रखा जाएगा। इस बार छह फसलों की एमएसपी खरीद होगी।

*- फसल नुकसान की जल्द गिरदावरी करवाकर नुकसान की भरपाई करें सरकार* 
उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवाओं के कारण किसानों की खड़ी फसल गेहूं, सरसों, चना आदि को नुकसान पहुंचा है, इसके लिए सरकार तुरंत गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा दें ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो। इसके अलावा सरकार किसानों की आय और अधिक बढ़ाने के लिए पशु पालन व डेयरी प्रोत्साहन, मेवात फीडर कैनाल का निर्माण, गर्मी में विशेषकर बाढ़ड़ा, भिवानी, हिसार, सिरसा, महेंद्रगढ़ क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दूर करने, बिजली समस्या, छात्रों को सही व समान शिक्षा उप्लब्ध कराने, “राइट एजुकेशन”, स्कूल-कॉलेजों में रिक्त पदों पर शिक्षकों व अन्य स्टाफ की पूर्ति आदि के लिए और प्रभावी कदम उठाएं जाने की बात कही।

*...घूंघट की ओट छोड़कर आगे बढ़ी नारी* 
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नैना चौटाला ने महिलाओं को बधाई दी। उन्होंने विधानसभा में कहा कि घूंघट की ओट छोड़कर नारी आगे बढ़ी है और राष्ट्रपति पद तक पहुंचकर अपनी काबिलयत को साबित किया है। नैना चौटाला ने कहा कि नारी अब अबला नहीं सबला बन चुकी है। उन्होंने कहा कि तमाम समाजिक बदलावों के बावजूद नारी के सामने कुछ चुनौतियां आज भी है। उन्होंने अपने मन की बात कुछ इस तरह से कही कि...“नारी भी छू सकती आकाश, बस उसे हैं मौके की तलाश”। जेजेपी विधायक ने महिला दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा महिलाओं से सदन का संचालन कराने की पहल को सराहा। इससे पूर्व प्रशनकाल के दौरान भी नैना चौटाला ने महिलाओं की आवाज को बुलंद करते हुए कौशल विकास योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले रोजगार संबंधित सवाल पूछा। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश सरकार कौशल विकास योजना के तहत और अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं।

33 प्रतिशत राशन डिपू मिलेंगे महिलाओँ को: दुष्यंत चौटाला


 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पे डिप्टी सीएम का ऐलान





चंडीगढ़, 8 मार्च- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि भविष्य में राज्य में जितने भी राशन डिपो अलॉट होंगे उनमें 33 प्रतिशत महिलाओं को दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां राशन कार्ड धारकों को मोबाइल डिपो के माध्यम से उनके घर-द्वार पर राशन उपलब्ध करवाया जाएगा, फरीदाबाद में तो यह प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है।

डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि भविष्य में जितने भी राशन डिपो अलॉट होंगे उनमें महिलाओं की 33 फीसदी भागीदारी होगी। उन्होंने राशन डिपो के माध्यम से राशन वितरण के लिए बरती जा रही पारदर्शिता के बारे में जानकारी दी कि 7 जिलों में राशन तोलने के लिए राशन डिपुओं में ई-वेइंग मशीन लगा दी गई हैं तथा फरीदाबाद व गुरूग्राम जिला में भी लगाने की प्रक्रिया जारी है। 

श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भारत सरकार की ‘वन-नेशन, वन-राशन’ स्कीम का जो अभियान चलाया गया है उसके तहत प्रदेश में राशन लेने वाले लाभार्थी एक करोड़ 22 लाख को आधार नबंर से लिंक कर दिया गया है। अगर कोई व्यक्ति राशन डिपो पर राशन लेने जाता है तो मशीन पर पहले आधार नंबर डाला जाता है, तत्पश्चात संबंधित व्यक्ति का राशन स्क्रीन पर डिस्पले हो जाता है। बायोमीट्रिक से प्रामाणिकता जांच कर उसको राशन दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही हरियाणा देश का एकमात्र राज्य होगा जहां सभी राशन कार्ड धारकों को मोबाइल डिपो के माध्यम से उनके घर पर ही राशन उलब्ध करवाया जाएगा। फरीदाबाद जिला में तो इस योजना की शुरूआत भी कर दी गई है।

मंगलवार, 2 मार्च 2021

राज्यपाल ने 75 प्रतिशत रोजगार बिल को दी मंजूरी

विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें


 *बिग ब्रेकिंग*


- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी

- प्रदेश के युवाओं के लिए आज खुशी का दिन - दुष्यंत चौटाला

- निजी नौकरियों में अब प्रदेश के युवाओं को मिलेगा 75 प्रतिशत नौकरियों का अधिकार - दुष्यंत चौटाला

- हर कंपनी, सोसाइटी, ट्रस्ट में मिलेगा 75% आरक्षण - डिप्टी सीएम

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

अखिल भारतीय जाट महासभा युवा मोर्चा आई टी विंग हरियाणा ने विस्तार किया संगठन*


आज अखिल भारतीय जाट महासभा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विक्रम सिंह देशवाल और आई टी विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय धनखड़ जी से विचार विमर्श करके आज अखिल भारतीय जाट महासभा आई टी विंग की कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें अध्यक्ष मनोज मलिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत धांगड़ उपाध्यक्ष अजय मलिक,शालू पहल,रेणू दहिया,सौरभ लठवाल महासचिव विकास बेनीवाल सचिव  अमन,वीरेंद्र जटियांन,सोनू मोहवटी, नवीन कादयान,विजेंद्र फोर, अजय आंतिल, अंकुश बल्हारा, प्रवीन खटकड़ प्रचार सचिव विजय मलिक। जिला कॉर्डिनेटर दीपक दहिया सोनीपत, यशपाल बेनीवाल जींद,संदीप संधू युमनानगर, भूपेंद्र कुमार मेहन्द्रगढ़। एवं जिला महासचिव जितेंद्र छिक्कारा सोनीपत, वीरेंद्र दालमवाला जींद।
हल्का कॉर्डिनेटर पंकज दहिया राई, परम् दहिया खरखौदा, शुभम नैन गोहाना, अंकित खत्री सोनीपत, विक्की खरब सफीदों, अजय झमोला जुलाना। को जिम्मेदारी दी गयी है मैं आशा करता हूँ आप समाज और कौम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

किसान फसल न जलाएं बनायें राहत कोष


जींद (हरियाणा) से युवा किसान अजय मलिक का सुझाव है कि किसान जिंदगीभर महनत करके पूरे देश का पेट भरता है I फसल व जमीन के साथ उसका माँ-बेटे वाला रिश्ता होता है I जिस फसल को वह अपने खून – पसीने से सींचता है भला उसे सरकार की ज्यादतियों के चलते कैसे पल भर में ख़ाक कर सकता है I किसान को चाहिए कि वह सरकार के साथ लम्बी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहे और अपनी फसल के एक उचित भाग से इस लम्बी लड़ाई को आर्थिक ताकत प्रदान करे I क्योंकि बिना आर्थिक मजबूती के कोई भी लड़ाई नहीं जीती जा सकती है और यह तब और भी जरुरी हो जाता है जब पूंजीपतियों की बीजेपी सरकार के साथ किसान- मजदूर अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा हो I बीजेपी को जहाँ अम्बानी – अडाणी जैसे पूंजीपतियों का साथ हैं 
अगर देखा जाए तो यह कोई तीन – चार महीने की लड़ाई नहीं है इसके लिए हमें सालों – साल तक लगाने पड सकते  है I तो ऐसी प्रस्थित्यों के चलते किसान को अपना किसान- मजदूर कोष स्थापित करना होगा जिससे जरुरत पड़ने पर किसान – मजदूर की सहायता की जा सके I किसानों ने जहाँ कोरोना काल में सरकार को अपनी फसल का बहुत बड़ा भाग देकर सरकार की साख को बचाया था ठीक इसी प्रकार किसान इस फसल का कुछ भाग बचाकर अब इस किसान विरोधी सरकार के खात्मे के लिए भी प्रयोग कर सकता है I इस कोष का एक – एक दाना सरकार के ताबूत की कील साबित होगा I 
इसलिए किसानों को अपनी फसल का कुछ भाग किसान -मजदूर कोष में रखना होगा जिससे समय पर सभी प्रकार के संसाधन जुटाए जा सकें I यह कदम निः संदेह किसान को मजबूत करने और सरकार को झुकाने का काम करेगा I 

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

हुड्डा कॉलोनी दयनीय हालत में

जींद सफीदों रोड हुड्डा क्वार्टर कॉलोनी वासियों का  रहना  मुश्किल हो गया है वहां पर चारों ओर कूड़ा  का ढेर पड़ा हुआ है साथ ही रात को कॉलोनी अंधेरे में डूबी रहती है वही सफाई का भी बुरा हाल है चारों ओर गंदगी ही  गंदगी हैं  जिससे वहां रहने वाले लोग गंदगी में रहने के लिए मजबूर है वही वही गंदगी होने से  कीडे  सांप बिच्छू का डर बना रहता हैं कॉलोनी की सड़क बहुत ही दयनीय हालत में है। कॉलोनी वासियों ने यह भी बताया कि यह सड़के तब बनी थी जब कॉलोनी बनी थी। उसके बाद से इन सड़कों की मरम्मत कभी नहीं की गई है। ये भी बता दे कि यहा इस कॉलोनी में हुड्डा के कर्मचारी रहते हैं कालोनी वासियों ने नाम न छापने कि शर्त पर बताया यहा गंदगी कि शिकायत हुडा के अफसरों से भी कि उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला

*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी यु...

Popular Posts