युवाओं में लगातार उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रति भरोसा बढ रहा हैं! चाहे युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण हो या अन्य सुविधाएं हो युवा में सबसे ज्यादा खुशी तब हुई जब ग्राम सचिव का पेपर केसिल हुआ! हरियाणा में पिछली सरकार में नयाब तहसीलदार समेत ज्यादातर पेपर लीक हुए सरकार ने ज़्यादातर में नकल का मामला कहकर दबा दिया इससे युवाओं में भारी रोष था!
लेकिन जैसे ही युवाओं को ग्राम सचिव का पेपर लीक होने की सुचना मिली युवाओं ने इस मामले की शिकायत उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से की उप मुख्यमंत्री ने कहा हमारा प्रयास रहेगा काबिल युवाओं को ही नौकरी मिले और हरियाणा सरकार ने पेपर रद्द कर दिया! इस मामले हमने कुछ युवाओं से बात की देखे उनका क्या कहना इस मामले में युवा अभिषेक पहल का कहना हैं पहले सरकार में किसान,मजदूर,कमेरे और युवा वर्ग का साथी नहीं था। अब भाई दुष्यतं चौटाला जी हमारे हितों की रक्षा कर रहे हैं। अगर ये ग्राम सचिव का पेपर केसिलं हुआ है तो सही फैसला हैं। कयोंकि पेपर लीक तो पहले भी होते थे। मगर केसिलं नहीं होते थे। ग्राम सचिव का पेपर इसलिए केसिलं किया गया है। ताकि अब आगे कोई भी बच्चे लगे तो किसान,मजदूर,कमेरे और युवा वर्ग के ही बच्चे लगे। अब भाई दुष्यतं चौटाला जी हमारे हितों की हमारे हको की रक्षा कर रहे हैं।
वही युवा प्रवीण गोस्वामी का कहना
हमने बहुत मेहनत की थी पेपर लीक था पहले नकल का मामला कहकर दबा दिया जाता था! अबकि बार रद्द कर दिया अब सरकार को चाहिए ऐसी सुरक्षा हो फिर से रद्द न हो! इस मामले में युवा नवदीप मोर का कहना हैं भरोसे का नाम दुष्यंत चौटाला हैं युवा को दुष्यंत चौटाला पर पुरा भरोसा हैं वो युवाओं के साथ कुछ भी गलत नहीं होने देगे!
वा प्रवीण गोस्वामी का कहना
हमने बहुत मेहनत की थी पेपर लीक था पहले नकल का मामला कहकर दबा दिया जाता था अबकि बार रद्द कर दिया अब सरकार को चाहिए ऐसी सुरक्षा हो फिर से रद्द न हो इस मामले में युवा नवदीप मोर का कहना हैं भरोसे का नाम दुष्यंत चौटाला हैं युवा को दुष्यंत चौटाला पर पुरा भरोसा हैं वो युवाओं के साथ कुछ भी गलत नहीं होने देगे!