स्थानीय समस्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्थानीय समस्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

सीएम विंडो कारनामा - किसान की शिकायत पर आढ़ती दोषी करार लेकिन सीएम विंडो कारवाई करने में असमर्थ

जींद - जी हां ये सच हैं सीएम विंडो पर  आढती द्वारा किसान वीरेंद्र डालमवाला उसकी फसल के पैसे न दिए जाने की शिकायत की थी! जो सीएम विंडो पर सही पाई गई और सीएम विंडो के  जांच अधिकारियों ने कहा वो पैसे दिलवाने सक्षम हैं किसान अपने स्तर पर सक्षम एजेंसी के पास जा सकता हैं मामला कुछ यु हैं मैं विरेन्द्र पुत्र राममेहर गांव दालमवाला के किसान और  उसकी  पत्नी के नाम से फसल साल 2019-2020 कै दोरान ईशवर सिहं एण्ड ससं दुकान नं 30 पर बेची थी जिसका दुकान दार के द्वारा सिर्फ 100000 एक लाख भुगतान करके बाकी पैसे देने से मना कर दिया। उसकी शिकायत मैनें मार्केट कमेटी के सचीव को 01-05- 2020 को की और उन्होंने इस मामले की जांच की जांच के दौरान आया कि आढती के द्वारा किसान का भुगतान नहीं किया गया है। और मार्केट कमेटी के सचीव ने एक पत्र जारी किया जिसका क्रमांक नं 2838 दिनाकं 5-8-20 को आदेश दिया की 15 दिन के अंदर किसान का भुगतान किया जाए नहीं तो आढती के खिलाफ लाईसेंस की धाराओं के तहत कारवाई की जाएगी। तत्पश्चात फर्म को एक अन्तिम मौका देते हुए पत्र क्रमांक 2953 दिनांक 31-8-20 के तहत सात दिन के अंदर अंदर करने के निर्देश दिए गए। भुगतान न करने पर लाइसेंस की विभिन्न धाराओं के तहत कारवाई करने की चेतावनी दी गई थी। परन्तु इस समय सीमा में भी फर्म के द्वारा किसान के द्वारा बेची गई फसल का भुगतान नहीं किया गया। जिससे स्पष्ट होता है की फर्म किसान की फसल का भुगतान में आप द्वारा कार्यालय आदेशों की जानबूझकर अवहेलना की जा रही है। इसलिए सचीव द्वारा ईश्वर सिहं एण्ड ससं दुकान नं 30 नई मण्डी जीन्द का लाईसेंस नं 2067/ JIND/BOARD दिनाकं 15-09-2020 से दिनाकं 21-09-2020  तक के लिए निलंबित किया जाता है। इस दौरान फर्म के द्वारा इस लाईसेंस में किसी भी प्रकार का फसलो की खरीद फरोख्त का कार्य नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आपको पुनः यह आदेश भी दिए जाते हैं कि शिकायत कर्ता किसान से फसलों का भुगतान किया विवाद का निपटारा किया जाएं। अन्यथा उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया दिया जाएगा जिसके आप स्वयं जिम्मेदार होगे। फिर भी किसान के पैसे नहीं मिले तो किसान ने सीएम विंडो पर शिकायत दी सीएम विंडो के जांच अधिकारी ने जांच की 1-1-2020 को  किसान की शिकायत सही पाया लेकिन पैसे दिलवाने में यह कार्यालय असमर्थ हैं ऐसे में फिर अब सीएम विंडो का मतलब ही क्या रह गया जो कारवाई ही नहीं कर सकती हैं अगर सरकार ने सीएम विंडो पर सही पाई गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं कि तो लोगों का विश्वास उठ जाएगा

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला

*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी यु...

Popular Posts