*उचाना* दिवाली के बाद हर साल ठंड दस्तक़ देती है और हमारे आस पास बहुत सारे ऐसे लोग है जिनके पास कड़कती ठंड में अपना बदन ढ़कने के लिए कपड़े नही है बहुत से लोगों को तो ठंड की वजह से अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है नसीब घसो, युवा हल्का प्रधान जेजेपी ने बताया कि जननायक सेवा दल पिछले 5 सालों से हर साल सर्दियों में गर्म कपड़े एकत्रित कर असहाय लोगों में वितरित करता है उन्होंने बताया कि डॉक्टर प्रदीप कुमार ने आज गरीब और असहाय लोगों के लिए 220 कपड़े दान किये है साथ ही शहरवासियों से ये अपील भी की है कि ऐसे गर्म कपड़े जो आप नही पहनते उनको जरूरतमंद लोगों के लिए दान करें। कपड़े दान करने के लिए उचाना की पुरानी अनाज मंडी में महाराज अग्रसेन मंदिर के पास बनाएं गए बूथ पर जननायक सेवा दल से सम्पर्क कर सकते है।
  
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें