*पानीपत :-*पानीपत के सींक गांव केसामान्य परिवार से निकल कर इस महगाई और प्रतिस्पर्धा के दौर में नोकरी हासिल करना लाखों युवाओं का सपना है प्रतिस्पर्धा इतनी है कि हज़ार कोशिशों के बाद भी नोकरी मिलना बड़ा मुश्किल है। लेकिन मेहनत और लगन हो तो सब कुछ मुमकिन है ये साबित कर दिया है सिख गांव के नसीम ने, नसीम ने सामान्य परिवार से नाता रखते हुए कड़ी मेहनत और लगन से पुलिस भर्ती की तैयारी की और नसीम की मेहनत रंग लाई और नसीम का चयन बतौर सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस में हुआ। नसीम ने ये साबित कर दिया कि जब आप कोई भी काम मेहनत औऱ लग्न से करते हो तो जीत पक्की है आज नसीब सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए प्रेरण स्रोत बन गए है।
  
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें