बुधवार, 4 अगस्त 2021

इनसो ने ऑनलाइन एग्जाम में आ रही परेशानियों को लेकर आवाज उठाई : मोनू मलिक


मोनू मलिक के नेतृत्व में आज चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय इनसो संगठन की ओर से यूजी फाइनल ईयर क्लास के ऑनलाइन एग्जाम में आ रही आ रही समस्याओं के बारे में डिप्टी COE अनुपम भाटिया  से मिलकर बच्चों की विभिन्न समस्याएं बताई आज बच्चों के सामने ऑनलाइन एग्जाम में सरवर डाउन होने के कारण सीट अपलोड नहीं होने की समस्या के बारे में विचार विमर्श हुआ और डॉक्टर अनुपम भाटिया ने छात्रों को आश्वासन भरोसा दिलाया जल्द से जल्द वह अपनी टेक्निकल टीम के साथ विचार-विमर्श करके आज सरवर व अपलोडिंग समस्या के बारे में हाई लेवल जांच करवाई जाएगी इसमें जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर कुलदीप उर्फ डब्बु देशवाल ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को सख्त  लहजे में कहा यदि जल्द से जल्द बच्चों की मांगे पूरी नहीं की गई वह ठोस कदम उठाने के लिए तैयार हैं जिसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन जिम्मेदार होगा इस मौके पर कुलदीप उर्फ डब्बु देशवाल, विक्की मोर ,नीतू कुंडू ,प्रीति ,गरिमा ,दीपक, गीता ,शुभम आदि छात्र मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला

*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी यु...

Popular Posts