जी हां ये सच हैं जीदं नगर परिषद के सीधे होने वाले चैयरमैन के चुनाव में एक दर्जन से भी ज्यादा उम्मीदवार दावेदारी जता रहे! जबकि चैयरमैन पद पर चुनाव सीधा होगा या पार्षद के माध्यम से होगा इसका नोटिफिकेशन नहीं आया हैं! वही चैयरमैन पद आरक्षित वर्ग, महिला या समान्य वर्ग के लिए होगा इसका फैसला भी 2021 होगा! अगर चैयरमैन पद आरक्षित हो जाता हैं बहुत से दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा! चैयरमैन पद के लिए मुख्य रूप से प्रवीण बैनीवाल, हरीश अरोड़ा, सुनील वशिष्ठ, अतुल चौहान, राजु लखीना तथा विनोद आसरी और शिबू जिदल मुख्य रूप से दौड में शामिल हैं वही जवाहर सैनी और डा राज सैनी भी दौड शामिल बताए जा रहे हैं!
प्रवीण बैनीवाल और हरीश अरोड़ा लगातार काफी समय से पार्षद का चुनाव जीतते आ रहे हैं! अपने वार्ड में दोनों की पकड अच्छी हैं! जो विकास इन्होनें वार्ड में किया हैं शहर के लोग इस उम्मीद में वोट दे सकते हैं!
सुनील वशिष्ठ और अतुल चौहान शहर में काफी सक्रिय हैं जहा भी गडबड़ी नगर-परिषद द्वारा मिलती ये वही शहर के लोगों के साथ आंदोलन में शामिल होते हैं! शहर के लोग इन दोनों से उम्मीद कर सकते है!
वही राजु लखीना विधायक कृष्ण मिढा के नजदीकी हैं!
विनोद आसरी पहले चैयरमैन और डिप्टी चेयरमैन रह चुके हैं!
जवाहर सैनी की पत्नी नगर-परिषद में चैयरमैन हैं! शहर की हालत के लिए मुख्य रूप से इन्हें जिम्मेदार माना जाता हैं इनसे शहर के लोग कितने संतुष्ट और कितने असंतुष्ट हैं ये तो चुनाव में पता चलेगा!
डा राज सैनी डाक्टर हैं और अस्पताल चलाते हैं शहर के लोगो साथ सम्पर्क बना रहता है जो चुनाव में कुछ हद तक काम आ सकता!
अगर चैयरमैन का पद आरक्षित हो जाता हैं तो ज्यादातर के अरमानों पर पानी फिर जाएगा
Kuch kam na ha parveen beniwal ka
जवाब देंहटाएं