शनिवार, 6 नवंबर 2021

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला


*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी युवाओं से किया गया बड़ा चुनावी वादा पूरा हो गया है। राज्य सरकार ने ‘हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार अधिनियम, 2020’ की अधिसूचना जारी कर दी है। यह कानून शनिवार यानी 6 नवम्बर से लागू हो गया है। कम्पनियों को अपने कर्मचारियों के बारे में जानकारी देने के लिए 15 जनवरी तक का वक्त दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निजी नौकरियों में राज्य के स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाना वास्तव में हरियाणा के इतिहास में एक क्रांतिकारी कदम है जिसे लागू करने का साहस वर्तमान सरकार ने उठाया है। यह जजपा का चुनावी वायदा भी था। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के कुशल, अर्धकुशल व अकुशल युवाओं को अपने ही प्रदेश में अच्छा रोजगार मिलेगा। 

डिप्टी सीएम ने आज ‘हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार अधिनियम, 2020’ की अधिसूचना जारी होने पर ट्वीट करते हुए बताया कि उद्योगपतियों के सुझावों पर इस कानून में कुछ बदलाव किया गया है जिसमें अब 50 हजार की जगह 30 हजार रुपए तक की निजी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मूल निवासी को ही योजना का लाभ मिलेगा। 

दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के उपनिदेशक स्तर के अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि ईंट-भटों पर यह नियम लागू नहीं होगा, क्योंकि इस तरह के श्रमिक हरियाणा में कम उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि आईटीआई पास युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता मिलेगी।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अगर कोई कंपनी, फैक्टरी, संस्थान, ट्रस्ट अपने कर्मचारियों की जानकारी छुपाएगा तो उस पर जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि निजी सेक्टर में पहले से कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। उन्होंने विस्तार से जानकारी दी कि 30 हजार रुपए तक की नौकरी वाले हर कर्मचारी को श्रम विभाग की वेबसाइट पर अपने नाम का पंजीकरण कराना होगा। यह पंजीकरण नि:शुल्क है, इसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी, फर्म अथवा रोजगार प्रदाता की होगी। जो कंपनी अपने कर्मचारी की सूचना पंजीकृत नहीं करवाएगी उसे ‘हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार अधिनियम, 2020’ के  सेक्शन-3 के तहत 25 हजार से एक लाख रुपए तक जुर्माना किया जा सकेगा। अगर फिर भी कंपनी कानून का उल्लंघन करती है तो उसे हर रोज पांच हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।

उपमुख्यमंत्री ने इस कानून को प्रदेश के युवाओं के लिए तोहफा बताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास राज्य सरकार का यह कदम युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य लेकर आएगा।

बुधवार, 3 नवंबर 2021

सामान्य परिवार से निकल अपनी मेहनत के बलबूते पर सब इंस्पेक्टर बने नसीम*


*पानीपत :-*पानीपत के सींक गांव केसामान्य परिवार से निकल कर इस महगाई और प्रतिस्पर्धा के दौर में नोकरी हासिल करना लाखों युवाओं का सपना है प्रतिस्पर्धा इतनी है कि हज़ार कोशिशों के बाद भी नोकरी मिलना बड़ा मुश्किल है। लेकिन मेहनत और लगन हो तो सब कुछ मुमकिन है ये साबित कर दिया है सिख गांव के नसीम ने, नसीम ने सामान्य परिवार से नाता रखते हुए कड़ी मेहनत और लगन से पुलिस भर्ती की तैयारी की और नसीम की मेहनत रंग लाई और नसीम का चयन बतौर सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस में हुआ। नसीम ने ये साबित कर दिया कि जब आप कोई भी काम मेहनत औऱ लग्न से करते हो तो जीत पक्की है आज नसीब सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए प्रेरण स्रोत बन गए है।

सर्दी में पुराने गर्म कपड़े दान कर आप भी बने बेसहारों का सहारा*


*उचाना* दिवाली के बाद हर साल ठंड दस्तक़ देती है और हमारे आस पास बहुत सारे ऐसे लोग है जिनके पास कड़कती ठंड में अपना बदन ढ़कने के लिए कपड़े नही है बहुत से लोगों को तो ठंड की वजह से अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है नसीब घसो, युवा हल्का प्रधान जेजेपी ने बताया कि जननायक सेवा दल पिछले 5 सालों से हर साल सर्दियों में गर्म कपड़े एकत्रित कर असहाय लोगों में वितरित करता है उन्होंने बताया कि डॉक्टर प्रदीप कुमार ने आज गरीब और असहाय लोगों के लिए 220 कपड़े दान किये है साथ ही शहरवासियों से ये अपील भी की है कि ऐसे गर्म कपड़े जो आप नही पहनते उनको जरूरतमंद लोगों के लिए दान करें। कपड़े दान करने के लिए उचाना की पुरानी अनाज मंडी में महाराज अग्रसेन मंदिर के पास बनाएं गए बूथ पर जननायक सेवा दल से सम्पर्क कर सकते है।

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता से घबराया विपक्ष

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता को देखकर सभी विरोधी घबराए हुए है! क्योकि वो अच्छी तरह जानते है दुष्यंत चौटाला में हरियाणा की जनता अपना भविष्य देखती है हरियाणा की जनता एक मात्र उम्मीद दुष्यंत चौटाला का सरकारी आवास है जहा हरियाणा की जनता अपने जयाज  कामो के लिए एक उम्मीद के साथ जाती है जनता की उम्मीदे वहा पर पुरी भी होती है देखा जाए तो हरियाणा के सभी मंत्रीयों सबसे ज्यादा भीड दुष्यंत चौटाला के सरकारी आवास पर होती है! ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा की जनता को उन पर एक विश्वास है! दुष्यंत चौटाला में जो सादगी है! 
दुष्यंत चौटाला की सादगी कि मिसाल पुरे हरियाणा में दी जाती है!  तथा उनके व्यवहार की चर्चा पुरे विश्व में है दुष्यंत चौटाला के सरकारी आवास पर अपनी समस्या लेकर आए रोहित और अभिषेक ने कहा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हमारी समस्या ध्यान से सुनी और जल्द दूर करने का आश्वासन रोहित और अभिषेक ने कहा दुष्यंत चौटाला जैसा व्यवहार आज तक किसी नेता में नहीं देखा वही किसानों भी पुरी तरह दुष्यंत चौटाला के साथ जो विरोध कर रहे है वो विपक्षी है ये झज्जर में सामने भी आ चुका कांग्रेस के पदअधिकारी हैं ये सामने आ चुका है और हरियाणा जनता भी ये समझ चुकी है!

बुधवार, 4 अगस्त 2021

इनसो ने ऑनलाइन एग्जाम में आ रही परेशानियों को लेकर आवाज उठाई : मोनू मलिक


मोनू मलिक के नेतृत्व में आज चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय इनसो संगठन की ओर से यूजी फाइनल ईयर क्लास के ऑनलाइन एग्जाम में आ रही आ रही समस्याओं के बारे में डिप्टी COE अनुपम भाटिया  से मिलकर बच्चों की विभिन्न समस्याएं बताई आज बच्चों के सामने ऑनलाइन एग्जाम में सरवर डाउन होने के कारण सीट अपलोड नहीं होने की समस्या के बारे में विचार विमर्श हुआ और डॉक्टर अनुपम भाटिया ने छात्रों को आश्वासन भरोसा दिलाया जल्द से जल्द वह अपनी टेक्निकल टीम के साथ विचार-विमर्श करके आज सरवर व अपलोडिंग समस्या के बारे में हाई लेवल जांच करवाई जाएगी इसमें जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर कुलदीप उर्फ डब्बु देशवाल ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को सख्त  लहजे में कहा यदि जल्द से जल्द बच्चों की मांगे पूरी नहीं की गई वह ठोस कदम उठाने के लिए तैयार हैं जिसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन जिम्मेदार होगा इस मौके पर कुलदीप उर्फ डब्बु देशवाल, विक्की मोर ,नीतू कुंडू ,प्रीति ,गरिमा ,दीपक, गीता ,शुभम आदि छात्र मौजूद रहे

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला

*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी यु...

Popular Posts