मंगलवार, 29 दिसंबर 2020
किसानों का ही दबाव का नतीजा इतने लंबे आंदोलन से कोई चेहरा न चमक सका आज तक के ज्यादातर जनआंदोलन राजनीतिकविश्वविद्यालय साबित हुए!
जीं हा ये सच हैं पिछले दस सालों में आज तक के ज्यादातर जनआंदोलन राजनीतिक पाठशाला साबित हुए उस आदोलन में शामिल नेताओं की अच्छी प्लेसमेंट हुई! बात करते हैं जनलोकपाल आंदोलन की अन्न हजारे ने इसके लिए लंबा अनशन किया! लेकिन आज जनलोकपाल कहा हैं हा आंदोलन में शामिल अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और किरण बेदी केन्द्र शासित प्रदेश में राज्यपाल हैं वही विके सिंह केन्द्र में मंत्री हैं और सजय सिंह राज्यसभा सांसद हैं वही कुमार विश्वास कवि के रूप में पहचान मिली! दुसरा बात करते हैं रामदेव द्वारा काले धन लाने का किया गया आन्दोलन जिसमें काला धन तो नहीं आया लेकिन रामदेव का बिजेनस जरूर चल गया! तीसरा जाट आरक्षण आन्दोलन की बात करते जहां जाटों को आरक्षण तो नहीं मिला लेकिन यशपाल मलिक का चेहरा चमक गया उनको जबरदस्त फायदा हुआ! इसमें कोई शॉक नहीं अब तक किसान आंदोलन संयमित और अनुशासित रहा हैं किसानों के दबाव का ही नतीजा अब तक किसी किसान नेता और संगठन का चेहरा नहीं चमक सका! किसानों को आगे भी सावधान रहना होगा! सोनीपत से किसान और व्यवसाय सजीव अंतिल का कहना हैं किसानों की जो मांग हैं उसी पर फोकस करना चाहिए न कि किसी नेता और संगठन को ज्यादा महत्व दे! वही किसान संघर्ष संगठन समिति के अध्यक्ष विकास सीसर का कहना हैं कि किसान जाति और धर्म से ऊपर उठ गया हैं वही आखिल भारतीय जाट महासभा के आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मलिक का कहना कि किसानों को छोटुराम की तरह लड़ना होगा संगठित रहकर लडेगे तो सफलता जरूर मिलेगी लेखक अजय मलिक. लेकिन पिछले बीस सालों में ऐसा संगठित और अनुशासित जन आंदोलन पहली बार देखा हैं जिसमें सरकार सड़क जाम कर रही और किसान खोल रहे हैं जिसमें जनता किसानों का साथ दे रही हैं और देश में संघर्ष जात-पात और धर्म कि बजाए लड़ाई अमीर - गरीब के बीच हो रहा हैं!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला
*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी यु...
Popular Posts
-
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पे डिप्टी सीएम का ऐलान चंडीगढ़, 8 मार्च- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय म...
-
*चंडीगढ़, 19 दिसंबर।* जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए नई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। पार्टी के राष्ट्...
-
उन्होंने ट्वीट कर कहा आ ज किसानों के साथ हुई लाठीचार्ज की घटना बहुत निंदनीय है। किसानों को हुई पीड़ा को हम अपनी पीड़ा मानते हैं।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें