रविवार, 7 फ़रवरी 2021

टिकरी बार्डर पर जीदं के किसान ने किया सुसाइड

 टिकरी बॉर्डर पर पहले भी एक किसान आत्महत्या कर चुका है.आज फिर एक और किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली.ये किसान जींद के सिंघवाल गांव से था.किसान ने सुसाइड नोट में लिखा है की सरकार किसानों को तारीख पर तारीख दे रही है लेकिन कानूनों को रद्द करने की बात नहीं कह रही है.


सरकार के किसानों के लिए बनाए कानूनों से किसान ही खुश नहीं हैं.वे कह रहें हैं कानून मांगे नहीं तो थोपे क्यों जा रहें हैं?इतने दिन से कड़ाके की ठंड में बुजुर्ग किसान और महिलाएं जब देश चैन से सो रहा था तब टिकरी बार्डर पर लंबे समय से आंदोलन में डटे गांव सिंघवाल जींद के 50 वर्षीय किसान कर्मबीर ने सरकार के अड़ियैल रवैये से निराश होकर पेड़ पर फांसी लगाई। लगातार किसानो


की मौत पर सरकार क्यो चुप हैं!  में हैं.ठंड के चलते किसानों ने जान गंवाई.दुःखी हृदय और व्यथा के चलते कितने किसान हार्ट अटैक से हमारे बीच नहीं रहें?




कितने किसानों पर झूठे मुकदमे किये हैं?


कितने किसान आत्महत्या कर सुसाइड नोट में केंद्र को मौत का जिम्मेदार बता चुके हैं क्या चीख कर-मेज पीटकर सरकार से सवाल किए गए.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला

*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी यु...

Popular Posts