शनिवार, 23 जनवरी 2021

सैकड़ों ट्रैक्टरो व हजारों कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली परेड में शामिल होने के लिए कल निडाना से होगा जत्था रवाना: मोनू निडाना


निडाना गांव का जत्था 26 जनवरी की परेड के लिए कल गांव से सुबह 9:00 बजे अपने सैकड़ों ट्रैक्टरो व हजारों युवा साथियों के साथ कल दिल्ली की तरफ करेंगे कूच। गांव में बुजुर्ग व युवा साथियों में दिल्ली की तरफ 26 जनवरी की परेड में शामिल होने के लिए बहुत ज्यादा जोश है केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों के विरोध में होने वाले गणतंत्र परेड में किसान ट्रैक्टरो परेड शामिल होगी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर इस बार दिल्ली में लाखों किसान लाखों किसान शामिल होंगे और केंद्र सरकार को अपने शक्ति प्रदर्शन दिखाएंगे । जो कि मोदी सरकार किसानों पर अंबानी और अडानी के फैसले थोप रही है वह किसान को कभी भी स्वीकार नहीं करेगी इस मौके पर मोनू निडाना ने कहा कि हम सरकार की गोली व लाठी खाने के लिए भी तैयार हैं लेकिन हम अपने किसान कौम को जिंदा रखने के लिए सरकार से भीख नहीं अपना अधिकार मांग रहे हैं जब तक केंद्र सरकार इन कानूनों को रदद नहीं करती ।जब लगा हमारा आंदोलन चलता रहेगा। जय जवान जय किसान
किसान एकता जिंदाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला

*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी यु...

Popular Posts