हरियाणा में आज तीन नगर निगमों, 3 नगर पालिकाओं और एक नगर परिषद के लिए चुनाव (Haryana Municipal Election) वोटिंग संपन्न .वहीं इन चुनावों के लिए मतगणना 30 दिसंबर को होगी. 3 नगर निगमों, अम्बाला, पंचकूला एवं सोनीपत, 1नगर परिषद रेवाड़ी और 3 नगर पालिकाओं धारूहेड़ा, उकलाना सांपला में आज मतदान हुआ!
हरियाणा के पंचकुला नगर निगम (शहरी क्षेत्र) में एक मेयर पद और 20 वार्डों के पार्षद चुनने के लिए चुनाव के लिए वोटिंग हुई वहीं, अंबाला (शहरी क्षेत्र) में एक मेयर पद और 20 वार्डों के पार्षद चुनने के लिए चुनाव के लिए वोटिंग हुआ . सोनीपत (शहरी इलाके) में नगर निगम के 1 मेयर पद और 20 वार्डों के पार्षद चुनने के लिए चुनाव के लिए वोटिंग हुआ मुख्य रुप से मुकाबला जेजेपी और कांग्रेस हैं! भाजपा को किसानों के गुस्से का सामना करना पडेगा! युवाओं ने बढ़चढ़कर स्थानीय निकाय चुनावों में चुनाव लिए, मनोज मलिक ने बताया युवाओं ने वोटिंग लेकर जबरदस्त हिस्सा लिया! चुनाव के नतीजे 30 दिसंबर को आएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें