रविवार, 27 दिसंबर 2020

हरियाणा में आज तीन नगर निगमों, 3 नगर पालिकाओं और एक नगर परिषद के लिए चुनाव (Haryana Municipal Election) वोटिंग संपन्न

हरियाणा में आज तीन नगर निगमों, 3 नगर पालिकाओं और एक नगर परिषद के लिए चुनाव (Haryana Municipal Election) वोटिंग संपन्न .वहीं इन चुनावों के लिए मतगणना 30 दिसंबर को होगी.  3 नगर निगमों, अम्बाला, पंचकूला एवं सोनीपत, 1नगर परिषद रेवाड़ी और 3 नगर पालिकाओं धारूहेड़ा, उकलाना सांपला में आज मतदान हुआ! 

हरियाणा के पंचकुला नगर निगम (शहरी क्षेत्र) में एक मेयर पद और 20 वार्डों के पार्षद चुनने के लिए चुनाव के लिए वोटिंग हुई वहीं, अंबाला (शहरी क्षेत्र) में एक मेयर पद और 20 वार्डों के पार्षद चुनने के लिए चुनाव के लिए वोटिंग हुआ . सोनीपत (शहरी इलाके) में नगर निगम के 1 मेयर पद और 20 वार्डों के पार्षद चुनने के लिए चुनाव के लिए वोटिंग हुआ मुख्य रुप से मुकाबला जेजेपी और कांग्रेस हैं! भाजपा को किसानों के गुस्से का सामना करना पडेगा! युवाओं ने बढ़चढ़कर स्थानीय निकाय चुनावों में चुनाव लिए, मनोज मलिक ने बताया युवाओं ने वोटिंग लेकर जबरदस्त हिस्सा लिया! चुनाव के नतीजे 30  दिसंबर को आएगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला

*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी यु...

Popular Posts