शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

बेरोजगार युवाओं का ताली - थाली प्रदर्शन कल शाम पांच बजे

बेरोजगार युवाए कल शाम पांच बजे पाच मिनट तक ताली - थाली प्रदर्शन करेगे कल शिक्षक दिवस पर युवा सरकार की गलत नितियों का विरोध करेगा! बेरोजगार युवाओं का कहना पिछले छः सालो से भर्ती नहीं निकल रही भर्ती निकल रही हैं तो पेपर नहीं हो रहे और पेपर हो रहे तो रिजल्ट नहीं आ रहे! युवाओं इसके विरोध स्वरूप पच्चीस लाख से ज्यादा ट्वीट. और फेसबुक और यूट्यूब लगातार सरकार का विरोध कर रहे है! मन की बात पर दस लाख dislike पर सरकार के मंत्री का स्पष्टीकरण देना पडा इससे पता चलता है बेरोजगार युवा कितने गुस्से में हैं! युवाओं के गुस्से को देखते हुए एचएससीसी ने आज 4798 क्लर्क का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया! जेबीटी एचटेट पास एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पाल ने कहा हमारा संगठन ताली-थाली में बढ़चढ़कर हिस्सा ले उन्होंने कहा  8 साल से जेबीटी भर्ती नही आई है और करीब 90000 एचटेट पास है ओर दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं कहि हमारी सुनवाई नही हो रही जबकि खुद मुख्यमंत्री जी हर चुनाव से पहले हमें वादा करते हैं और फिर वादा खिलाफी करते हैं क्या यही है जेबीटी एचटेट पास की वैल्यू।      जेबीटी ऐचटेट पास ऐसोसिएशन जींद के अध्यक्ष अकित रेढु ने ताली - थाली प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाग लेने का आह्वान किया! उन्होने कहा गुगी - बहरी सरकार तक आवाज पहुचाने का यही तरीका हैं उनका कहना हैं हमने चार-2 बार एचटेट पास किए हुआ हैं जिनमे कई अब वैध नही हैं क्योंकि हरियाणा में 8 साल से कोई भर्ती नही आई हैं और HTET की वैद्यता 7 साल है।हम सब बेरोजगार जेबीटी एचटेट पास साथी सरकार से गुहार लगाते हैं कि जल्द नोटिफिकेशन निकाला जाए क्योंकि हमारे कई साथियो की अब उम्र भी होने वाली हैं कोर्ट से भी दो बार केस जितने के बाद भी सरकार भर्ती नही निकाल रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला

*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी यु...

Popular Posts