मंगलवार, 8 सितंबर 2020

सक्षम में उचाना रहा जिला में अव्वल व जुलाना को मिला दुसरा स्थान: सत्यवान मान

जींद  8   सितम्बर                   जींद के एसडीएम सत्यवान मान ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा दिलवाने के लिए  लागू की गई सक्षम योजना के तहत जिला के सभी खंड शानदार काम कर रहे है। सक्षम में उचाना खंड प्रथम जबकि जुलाना खंड को दुसरा स्थान मिला है। यह जानकारी मंगलवार को जींद के एसडीएम ने दी । वे जींद व जुलाना खंड के शिक्षा विभाग के सक्षम योजना से जुड़े अधिकारियों एवं स्कूल मुखियाओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।  
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास को और बढाने के लिए सक्षम योजना चलाई गई है। इस कारण से बच्चों का परिक्षण कर उनके बौद्धिक स्तर की जांच की जाती है। इसके अलावा कोरोना वायरस के चलते घर पर ही बच्चों को ऑनलाईन पढाई करवाई जा रही है,ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके पास एण्ड्रायड मोबाईल फोन नही है, उन बच्चों से मिलकर उनके परिवार के अन्य सदस्योंं के फोन नम्बर लेकर रजिस्टे्रशन करवाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे उन मोबाईलों पर बच्चे अपने स्कूल का काम लेकर पढाई कर सकें। इस कार्य को लेकर जुलाना खंड में 93 प्रतिशत छात्रों का रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है  तथा शेष बचा कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार व रविवार को घर से पढाओ अभियान चलाया गया है जिसमें छात्र व छात्राओं को प्रश्नोत्तरी करवाई जाती है तथा विद्यार्थियों के  दो ग्रुप बनाए गए है पहला पांचवी से आठवीं कक्षा तक तथा दुसरा 9वीं से 12वीं कक्षा तक  के विद्यार्थियों को पढाया जा रहा है। इस अभियान के बारे में भी सभी स्कू ल के मुखियाओं ने एसडीएम को आश्वासन दिलाया कि इसके परिमाण भी सकारात्मक निकले है। दीक्षा एप के माध्यम से अध्यापकों को एससीईआरटी गुरूग्राम द्वारा ऑनलाईन रिफ्रेसर कोर्स करवाया जा रहा है। जिसमें अध्यापकों की आईडी रजिस्ट्रेशन करवानी होती है, इस कार्य को भी लगभग पूरा कर लिया गया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुश्री सुचिता,जुलाना खंड के खंड शिक्षा अधिकारी शिवनारायण शर्मा,जींद के खंड शिक्षा अधिकारी शुशील कुमार जैन,राजकीय सिनियर सकेंडरी स्कूल इंटल कलां के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार,एबीआरसी रविन्द्र,बलराज, बीआरपी पूनम देवी आदि मौजूद रहे।
------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला

*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी यु...

Popular Posts