जींद - जेबीटी एचटेट पास एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाल जेबीटी भर्ती विज्ञापन जाारी करवान के लिए खुन से राष्ट्रपति को पत्र लिखा! बार-२ आश्वासनों से तग आकर आज फेसबुक पर लाईव आकर खुन से जेबीटी विज्ञापन जारी करने के लिए खुन से पत्र लिखा! उनका कहना है जेबीटी भर्ती निकलवाने के लिए कोर्ट गए कोर्ट ने भर्ती निकालने के आदेश दिए! कोर्ट की अवमानना हुई हैं सरकार ने कोरोना का बहाना बनाया! प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाल का कहना हैं सीएम के प्रधान सचिव से लेकर तमाम मंत्रीयों को ज्ञापन दिया! उल्टा सरकार ने कोर्ट में 30-1 का रेसियो दे दिया जिसमें प्रदेश में जेबीटी सरप्लस होगे! जबकि नई शिक्षा नीति में 25-1 होने जरूरी है! उनका कहना हैं अब राष्ट्रपति से आखिर उम्मीद! जेबीटी एचटेट पास एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि
विडियों देखने के लिए यहा क्लिक करे चैनल को सब्सक्राइब करे हमने 4 4 बार एचटेट किआ जिनमे कई अब वैध नही हैं क्योंकि हरियाणा में 8 साल से कोई भर्ती नही आई हैं और HTET की वैद्यता 7 साल है।
हम सब बेरोजगार जेबीटी एचटेट पास साथी सरकार से गुहार लगाते हैं कि जल्द नोटिफिकेशन निकाला जाए क्योंकि हमारे कई साथियो की अब उम्र भी होने वाली हैं कोर्ट से भी दो बार केस जितने के बाद भी सरकार भर्ती नही निकाल रही है।
Your r great sir
जवाब देंहटाएंRight
जवाब देंहटाएं#NEW_JBT_BHARTI_2020
Great
जवाब देंहटाएं