रविवार, 20 सितंबर 2020

जेबीटी एचटेट पास एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाल फेसबुक पर लाईव होकर! जेबीटी भर्ती विज्ञापन जाारी करवान के लिए खुन से राष्ट्रपति को पत्र लिखा

जींद - जेबीटी एचटेट पास एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाल जेबीटी भर्ती विज्ञापन जाारी करवान के लिए खुन से राष्ट्रपति को पत्र लिखा! बार-२ आश्वासनों से तग आकर आज फेसबुक पर लाईव आकर खुन से जेबीटी विज्ञापन जारी करने के लिए खुन से पत्र लिखा!  उनका कहना है जेबीटी भर्ती निकलवाने के लिए कोर्ट गए कोर्ट ने भर्ती निकालने के आदेश दिए!  कोर्ट की अवमानना हुई हैं सरकार ने कोरोना का बहाना बनाया! प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाल का कहना हैं सीएम के प्रधान सचिव से लेकर तमाम मंत्रीयों को ज्ञापन दिया! उल्टा सरकार ने कोर्ट में  30-1  का रेसियो दे दिया जिसमें प्रदेश में जेबीटी सरप्लस होगे! जबकि नई शिक्षा नीति में 25-1 होने जरूरी है! उनका कहना हैं अब राष्ट्रपति से आखिर उम्मीद!  जेबीटी एचटेट पास एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि विडियों देखने के लिए यहा क्लिक करे चैनल को सब्सक्राइब करे
हमने 4 4 बार एचटेट किआ जिनमे कई अब वैध नही हैं क्योंकि हरियाणा में 8 साल से कोई भर्ती नही आई हैं और HTET की वैद्यता 7 साल है।
हम सब बेरोजगार जेबीटी एचटेट पास साथी सरकार से गुहार लगाते हैं कि जल्द नोटिफिकेशन निकाला जाए क्योंकि हमारे कई साथियो की अब उम्र भी होने वाली हैं कोर्ट से भी दो बार केस जितने के बाद भी सरकार भर्ती नही निकाल रही है।

3 टिप्‍पणियां:

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला

*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी यु...

Popular Posts