रविवार, 1 अगस्त 2021

दोनों हाथों में लड्डू लेकर घूम रहे पूर्व सीएम चौटाला*

*दोनों हाथों में लड्डू लेकर घूम रहे पूर्व सीएम चौटाला* 

किसानों के सामने भाजपा का विरोध 

बंद कमरों में भाजपा के सहयोगियों से सियासी मुलाकात 

खुद के वजूद के लिए राजनीतिक शय तलाश रहे हैं चौटाला 

तीसरे मोर्चे के हवाई दावों के पीछे नीतीश कुमार के जरिए भाजपा से संर्पक साधने के प्रयास 

*दो धारी तलवार वाली पुरानी रणनीति* 

इनेलो हमेशा से ही दोगली राजनीति की परिचायक रही है 

SYL के मुद्दे पर जब एक तरफ हरियाणा में वोट मांगे जा जा रहे थे वहीं दूसरी तरफ प्रकाश सिंह बादल के साथ चौटाला के  राजनीतिक सम्बंध गगन चुम्ब रहे थे

इसके अलावा भी अनेक ऐसे उदाहरण रहे जहां इनेलो का बीजेपी के प्रति एकतरफा लगाव जन साझा हुआ 

कर्ण चौटाला के रंग बिरंगे बयान ने इनेलो की गिरगिट जैसी फितरत सबके सामने रखी थी

*ममता बनर्जी के समर्थन का दावा करने वाली इनेलो नाकामयाब*

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया गया था ममता - चौटाला की मुलाकात का दावा

इससे कहीं ना कहीं ये सिद्ध हुआ है कि एक तरफ तीसरे मोर्चे की पैरवी करने वाले दल इनेलो से लगाव नहीं रखते और दूसरी तरफ चौटाला के राजनीतिक बयानों में कोई ताकत नहीं है

शनिवार, 31 जुलाई 2021

विशु राठी ने जीता गोल्ड मेडल

विष्णु राठी ने जुनियर नेशनल बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता! विष्णु राठी हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं  सोनीपत के डीपीएस स्कूल में जुनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुुुुुई! जिसमें उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की इस  अवसर पर सोनीपत के गणमान्य लोगो ने बधाई दी हरियाणा जाट महासभा के आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मलिक ने उन्हें ट्वीट के जरिए बधाई दी  देखे ने ट्वीट में क्या लिखा.                                   My Niece *Vishu_Rathee* win
 Gold Medal🥇
4th Youth & Junior National Boxing Championship 2021 Dps ,sonipat,Haryana.
Congratulations And *vishu* select in *Asian Boxing championship*,Dubai

शुक्रवार, 21 मई 2021

किसानों के खाते में पहली बार आई सीधी पैमेट

किसान हमेशा साहूकार या आढ़ती को ब्याज देता था, फसल बिकने पर पेमेंट का इंतज़ार करता था। लेकिन किसान हितैषी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने आकर बदलाव किए और पहली बार किसान को ब्याज चुकाना नहीं पड़ा बल्कि 1 करोड़ 8 लाख का ब्याज मिला, पेमेंट 2 दिन में सीधे खाते में आई।

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

तीन कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे अन्नदाताओं की मांगो का बातचीत से हल निकालने और किसान संगठनों के साथ वार्ता को फिर से शुरू करने को 8 लेकर आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा।

तीन कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे अन्नदाताओं की मांगो का बातचीत से हल निकालने और किसान संगठनों के साथ वार्ता को फिर से शुरू करने को 8 लेकर आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा।हरियाणा के किसान हितैषी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम लिखा पत्र। 

दुष्यंत चौटाला जी ने कहा.-

दिल्ली बॉर्डर की सड़कों पर बैठा है 'हमारा अन्नदाता' 

'किसान आंदोलन का लंबा चलना चिंता का विषय'

'किसानों की मांगों पर सौहार्दपूर्ण समाधान होना चाहिए'

रबी की 6 फसलों को MSP पर खरीद रहा है हरियाणा -दुष्यंत चौटाला

मंगलवार, 23 मार्च 2021

युवा जजपा ने मनाया ने शहीदी दिवस

 जीदं - युवा जजपा ने आज युवा  हल्का अध्यक्ष विकास सिहाग कि अध्यक्षता में शहीदी दिवस मनाया   विकास सिहाग  ने अपनी टीम के साथ शहीदी स्मारक पर  जाकर सभी शहीदो  को  पुष्प अर्पित  कर  भाव भीनी श्रद्धांजलि  दी सिहाग ने बताया आज के दौर में युवाओं को चाहिए भगत सिंह, राजगुरु के विचारों को अपनाए और इनके आदर्श पर चले! 
जिसमे उनके साथ आईटी सेल्ल  के हल्का  प्रधान नवदीप मोर  कपिल बरोदी प्रदीप  बहोतवाला संदीप   मलिक मुकुल गर्ग अभिषेक  पहल  मोनू  भुवन  गिरी अदि साथी मौजूद थे

जेजेपी का बड़ा वादा पूरा, 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून हुआ अधिसूचित बड़ी खुशी का दिन, 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून देगा युवाओं को सुनहरा भविष्य - दुष्यंत चौटाला

*चंडीगढ़, 6 नवम्बर।* दीपावली पर्व पर हरियाणा के युवाओं के लिए शनिवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया हैं क्योंकि जननायक जनता पार्टी का हरियाणवी यु...

Popular Posts